बच्चों की वजह से घर खिलौनों (Toys) से भरा रहता है। बच्चों को खिलौनों से खेलना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में मां-बाप बच्चों के लिए आए दिन नए खिलौने लेकर आते रहते हैं। इन खिलौनों को रखने के लिए टॉय बास्केट का मां-बाप इस्तेमाल करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार टॉय बच्चों के खेलने की चीज है, इसलिए उनकी एनर्जी इससे प्रभावित होती है। ऐसे में टॉय बास्केट (Toy Baskets) को वास्तु शास्त्र के हिसाब सही जगह रखा जाना चाहिए। इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि किड्स रूम के अलावा टॉय बास्केट (Toy Baskets) को कहां-कहां रख सकते हैं।
उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें
आप अपने बच्चों के लिए बहुत सारे टॉयस लेकर आए हैं। अब समस्या हो रही है कि उनको किड्स रूम में नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में उनको उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं। इस दिशा में रखने की जगह नहीं बची है, तो पश्चिम के मध्य या फिर दक्षिण-पूर्व की पूर्व या उत्तर दिशा में इसको रखा जा सकता है।
अलमारी में रखें
बच्चों के टॉयज के लिए घर में ड्राइंग रूम और लॉबी भी अच्छी मानी जाती है। आप इनमें उनके टॉयज को संभाल कर रख सकते हैं। ड्राइंग रूम और लॉबी पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनी है, तो आराम से इनमें टॉयज को रख सकते हैं।
इस दिशा में ना रखें
आप जगह कम होने पर बच्चों के टॉयज या टॉय बास्केट (Toy Baskets) को दक्षिण-पश्चिम दिशा के कमरों में न रखें। यह आपके बच्चों को टॉयज से दूर कर देगा। यह उनके स्वास्थ के लिए भी परेशानी करने वाला होगा।