रूड़की। अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Rishikesh Yoga Express) के कोच में रविवार को अचानक आग लगने से यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की (RT Center Roorkee) से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन (Ahmedabad-Rishikesh Yoga Express Train) में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे।
जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, इस अस्पताल में चल रहा इलाज
लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।