प्रतिवर्ष ‘गंगा सप्तमी’ (Ganga Saptami) का पावन पर्व वैशाख शुक्ल सप्तमी को मनाया जाता है, यह पर्व देवी गंगा को समर्पित है। इस दिन को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा पूजन किया जाता है और गंगा पूजन से व्यक्ति के समस्त पापों का नाश होकर मोक्ष प्राप्ति होती है।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) या गंगा जयंती का पर्व 14 मई, दिन मंगलवार को पड़ रहा है। अत: इस दिन व्रत रखकर गंगा मैया का पूजन-अर्चन किया जाएगा। तथा गंगा दशहरा का त्योहार रविवार, 16 जून 2024 को मनाया जाएगा।
गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) पूजन मुहूर्त
गंगा सप्तमी (Ganga Saptami), मंगलवार, 14 मई 2024 को
वैशाख शुक्ल सप्तमी (Ganga Saptami) तिथि का प्रारंभ- 14 मई 2024 को सुबह 02 बजकर 50 मिनट से
गंगा सप्तमी तिथि का समापन- 15 मई 2024, बुधवार को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर।
गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) मध्याह्न मूहूर्त- सुबह 10 बजकर 56 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक।
अवधि- 02 घंटे 43 मिनट्स