भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने सोमवार को दस-दस हजार के दो इनामी गौ तस्करों (Cow Smugglers) को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गैंगस्टरों, गौ-तस्करों व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दस-दस हजार रुपए पुरस्कार घोषित गौ-तस्करी में लिप्त दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार गौ तस्करों (Cow Smugglers) की पहचान सुरेश कुमार (34) व राजेश कुमार (32) पुत्रगण धर्मराज बिंद निवासी ग्राम कांगापुर, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज के रूप में की गई। गो तस्करों के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया।
गैंग सरगना पंधारी बिंद को 24 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के समय गौ तस्करों के कब्जे से आठ गोवंश बरामद किए गए थे। उस दौरान दो गौ तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दोनों तस्करों के विरुद्ध भदोही व प्रयागराज में आधा-आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।