नई दिल्ली। ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी करा कर भारत लौटने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha ) शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।
आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha ) लंबे वक्त से अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में लंदन में थे। वहीं, आप नेता की लगातार अनुपस्थिति पर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वह ठीक होते ही वापस आ जाएंगे। पिछले महीने दिल्ली में एक मंत्री ने कहा कि राघव चड्ढा अपनी आंखों की गंभीर बीमारी हो गई है, जिससे अंधापन हो सकता था।
#WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal
He was in UK and had undergone eye surgery there pic.twitter.com/XUGuqxHBIY
— ANI (@ANI) May 18, 2024
राघव चड्ढा (Raghav Chadha ) की वापसी उस वक्त हुई है, जब आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल और केजरीवाल के पीए विभव पर सीएम हाउस पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, सीएम आवास से किया डिटेन
बता दें कि अन्ना आंदोलन के बाद, राघव(Raghav Chadha ) केजरीवाल की नवगठित आप में शामिल हो गए और तब से वह पार्टी में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राघव राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं और 24 सितंबर 2023 को उन्होंने बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की थी।