अयोध्या। राम मंदिर (Ram Temple) में जवान की गोली लगने से मौत, VIP गेट के पास था तैनात राममंदिर (Ram Mandir) की सुरक्षा में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (Special Security Force) के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली कैसे लगी यह अभी साफ नहीं है। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंंचे हैं।
घटना बुधवार सुबह 5 बजकर 25 मिनट की है। जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा था। 25 साल का शत्रुघ्न अंबेडकरनगर का रहने वाला था। राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में सुबह गोली चलने की आवाज आई।
गोली की आवाज सुनकर साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि शत्रुघ्न खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसे गोली लगी थी। साथी जवान उसे अस्पलात लेकर पहुंचे। यहां से घायल जवान को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बर्गर किंग आउटलेट के भीतर फायरिंग, एक शख्स की मौत
जवान की मौत से अयोध्या मंदिर परिसर (Ram Mandir) में हड़कंप मच गया। आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।