नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। वे खंडूर साहिब लोकसभा सीट से जीतें हैं। शपथ ग्रहण करने के लिए उन्हें चार दिन की पैरोल मिली थी। अब उन्हें वापिस असम की डिबरूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है।
इस बार चुनकर आए 539 सदस्यों ने लोकसभा के पहले सत्र में शपथ ग्रहण की थी। अमृतपाल (Amritpal Singh) के अलावा आज जम्मू-कश्मीर की बारामुला सीट से चुनकर आए शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद (Rashid) ने भी संविधान की शपथ ली।
वे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने उन्हें दो घंटे की पैरोल पर रिहाई दी थी।