ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2700 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जून से शुरू है।
PNB बैंक में ये पद अपरेंटिस के तहत भरे जाएंगे। बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आइए जानते हैं कि इसके लिए योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदन की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 944 रुपए हैं। महिला/एससी/एसटी के लिए 708 रुपए और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 472 रुपए हैं।
PNB Apprentice Recruitment 2024 ऐसे करें अप्लाई
– बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
– यहां Recruitment सेक्शन में जाएं और अपरेंटिस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
– यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
– शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
– अब एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें।
Hathras Incident: SIT रिपोर्ट पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM समेत 6 अफसर सस्पेंड
सिलेक्शन
चयन परीक्षा के लिए किया जाएगा और एग्जाम सीटीबी मोड में होगा। परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा। एग्जाम में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जारी