द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड आकउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने परिणाम घोषित किया। फाइनल परीक्षा में पहले और दूसरे स्थान पर दिल्ली के छात्र।शिवम मिश्रा ने पहला और वर्षा अरोड़ा ने दूसरा स्थान पाया। अगर आप ने भी सीए की परीक्षा दी है, तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
फाइनल में शिवम मिश्रा और इंटर में कुशाग्र रॉय ने किया टॉप
सीए फाइनल की परीक्षा में राजधानी दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है। शिवम मिश्रा के 83.33 % अंक आए हैं। दूसरे नंबर पर वर्षा अरोड़ा हैं, जिसके 80 प्रतिशत यानी कि 480 मार्क्स आए हैं। फाइनल की परीक्षा में तीसरे स्थान पर 477 मार्क्स के साथ किरण राजेंद्र सिंह ने 79.5% हासिल किए हैं और चौथे स्थान पर गिलमान सालिम अंसारी हैं।
वहीं, सीए इंटर में भिवाड़ी के रहने वाले कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। कुशाग्र को 89.67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। कुशाग्र के कुल 538 मार्क्स आए हैं। वहीं, दो कैंडिडेट्स ने सेकेंड रैंक हासिल की है। इसमें युग सचिन करिया को 526 अंक मिले हैं औक यज्ञ ललित चंद्रक को भी 526 अंक मिले हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in/caresult, icai.org, या icai.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल परिणाम मई 2024 का टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आएगा, जहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका सीए इंटरमीडिएट या सीए फाइनल मई 2024 का परिणाम स्क्रीन पर नजर आएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट को अच्छी तरह चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।