महिलाओं के फेस पर बाल उगना (Unwanted Hair) एक समस्या है। जिसमे अपर लिप्स, दाढ़ी और गाल के किनारों पर कड़े बाल निकल जाते हैं। इन बाल को हटाने के लिए थ्रेडिंग या वैक्स का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन जब भी थ्रेड या वैक्स करवाना पड़ता है तो दर्द होता है। लेकिन आप चाहे तो चेहरे पर उग रहे अनचाहे बालों को हटाने के लिए इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे लगातार इस्तेमाल करने से बाल आसानी से साफ होने लगते हैं। जानें कैसे बनाएं अनवांटेड हेयर रिमूवल पैक।
फेस हेयर रिमूवल होममेड पैक कैसे बनाएं
चेहरे के अनचाहे बालों (Unwanted Hair) को हटाने के लिए इन चीजों को मिलाकर पैक तैयार कर लें।
– एक चौथाई छोटा चम्मच फिटकरी का बारीक पाउडर
– थोड़ा सा एलोवेरा जेल
– दो बूंद नींबू का रस
– आधा चम्मच चीनी का पाउडर
– एक चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर
इन सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को उन एरिया पर लगाएं, जहां बाल उगे हुए हैं। करीब आधे घंटे बाद किसी गीले तौलिया की मदद से अपोजिट साइड से रगड़ते हुए साफ कर लें।
कैसे लगाएं ये फेस पैक
इस फेस पैक को करीब आधा घंटा रखना है। अगर आप रातभर लगाकर छोड़ना चाहते हैं तो इसके ऊपर कॉटन के कपड़े की पट्टी चिपका दें। जिसे सुबह खींच कर हटाएं। तो सारे बाल निकल जाएंगे। सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार इस पैक को लगाने से कुछ ही दिनों में बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं और बड़े ही आसानी से साफ हो जाते हैं।