बेंगलुरु। कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक मुनिरत्ना (Munirathna) और 6 अन्य के खिलाफ बुधवार देर रात रेप का मामला दर्ज किया गआ। पीड़िता ने डीएसपी दिनकर शेट्टी की मौजूदगी में 2 घंटे से अधिक समय तक बयान दिया। उसका कहना है कि उसके साथ एक निजी रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया गया। पुलिस आज स्थानीय स्तर पर पीड़िता की तलाश करेगी। इस घटना के सिलसिले में विधायक मुनिरत्न समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
भाजपा विधायक मुनिरत्न (Munirathna) फिलहाल एक ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने और जातिगत गाली देने के मामले में परप्पा की अग्रहारा जेल में बंद हैं। इससे पहले 15 सितंबर को मुनिरत्ना को एक स्थानीय अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जब उन्हें एक ठेकेदार को धमकाने और उसके खिलाफ जातिवादी गाली देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मौजूदा वक्त में उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा गया है। मुनिरत्ना (Munirathna) ने जमानत के आवेदन किया लेकिन मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक बार फिर से मुनिरत्ना के हिरासत की मांग करेगी।
इस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, ये होगी दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट
रामनगर जिले के कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना (Munirathna) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। मामले में आईपीसी की धारा 354ए, 354सी, 376, 506, 504, 120(बी), 149, 384, 406 और 308 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना कथित तौर पर कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक प्राइवेट रिसॉर्ट में हुई। मुनिरत्ना और 6 अन्य के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें मुनिरत्ना नायडू, विजय कुमार, सुधाकर, किरण कुमार, लोहित गौड़ा, मंजूनाथ और लोकी जैसे आरोपियों का नाम शामिल है।
बता दें कि यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब मुनिरत्ना पहले से ही जातिवादी गालियां देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।