चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) के इतिहास में भारत ने पहली बार वो कर दिखाया है, जो 97 सालों में इससे पहले कभी नहीं हो सका। डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के दम पर भारत ने चेस ओलंपियाड के ओपन सेक्शन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके अलावा महिला सेक्शन में भी भारत ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है।
यह भी पहली बार हुआ है, जब चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) में भारत ने इन दोनों सेक्शन में गोल्ड जीते हैं। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) में गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, जबकि एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी।
इस तरह रहीं भारतीय पुरुष और महिला टीमें
भारतीय पुरुषों को इस सेक्शन में पहला स्थान हासिल करने के लिए आखिरी राउंड में केवल ड्रॉ की जरूरत थी। लेकिन भारत ने दो मैच जीते तो दूसरे स्थान पर मौजूद चीन ने अमेरिका के खिलाफ पॉइंट गंवा दिए।
Ind vs Ban: अश्विन ने बल्ले और गेंद से उड़ाए बांग्लादेश के परखच्चे, भारत ने 280 रनों से दी पटखनी
भारतीय पुरुष टीम में डी गुकेश, अर्जुन एलिगैसी, विदित गुजराती, पेंटला हरिकृष्ण, आर प्रज्ञाननंद और श्रीनाथ नारायणन शामिल रहे। जबकि महिला सेक्शन में भारत ने आखिरी मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से मात दी। महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल रहीं।
इससे पहले भारत ने 2 बार ब्रॉन्ज जीता था
बता दें कि चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने दोनों सेक्शन (महिला-ओपन) में गोल्ड जीते हैं। इससे पहले कभी भारत ने ऐसी कामयाबी हासिल नहीं की। भारत ने दो साल पहले चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले 2014 में भी उसे ब्रॉन्ज ही मिला था।
भारतीय पुरुषों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने लगातार 8 मुकाबले जीते और इसके बाद डिफेंडिंग चैम्पियन उज्बेकिस्तान से ड्रॉ खेला। इसके बाद 21 सितंबर को उसने टॉप सीड वाली अमेरिकी टीम को मात देकर एक तरह से गोल्ड पक्का कर लिया था।