कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मिट्टी खोदते समय मिट्टी के टीले (Pile of Mud) के नीचे एक दर्जन महिलाएं दबी। वहीं, इस पूरे हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा की है।
ये हादसा कस्बा मोहनपुरा में गांव रामपुर और कातौर गांव के बीच मंगलवार सुबह को हुआ। बताया गया है कि महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए गए थे। उसी समय मिट्टी का ढाय (Pile of Mud) अचानक गिर गई। मिट्टी के नीचे करीब 20 महिलाएं और बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
मतदान से पहले झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मिट्टी को हटाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक चार महिलाओं की मौत की सूचना है। वहीं अन्य जो मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं, उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मेधा रूपम, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, विधायक हरिओम वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
CM योगी ने जिला प्रशासन को दिए मदद के निर्देश
इसी के साथ सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।