नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लॉरेंस बिश्नोई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हंगामा मचा रखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है कि वह जेल में रहकर भी पूरी दुनिया में अपना काम चला रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में एक अखबार से पढ़ते हुए दिल्ली में हाल के दिनों में हुईं आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया। इनमें से कई में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया। कई बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है। यह लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, जो गुजरात के अंदर है जो कि बीजेपी के अंदर आता है। समझ नहीं आ रहा कि यह लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली के अंदर कैसे वसूली रैकेट चला रहा है।’
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, ‘केजरीवाल ने कहा कि यह लॉरेंस बिश्नोई कौन है, यह अमित शाह जी को बताना होगा। यह बताना होगा कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी ने खुलेआम संरक्षण दे रखा है। वह सिर्फ भारत नहीं पूरी दुनिया में के अंदर साबरमती जेल से अपना सारा काम चला रहा है। कैसे चला रहा है, उसे क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं साबरमती जेल में। दिल्ली के अंदर वह कर रहा है, अमेरिका में कर रहा है, कनाडा में कर रहा है, पूरी दुनिया में वह कारोबार चला रहा है, कैसे कर रहा है, क्या उसे भाजपा का संरक्षण मिला हुआ है। अमित शाह जी को बताना होगा कि अपराधी इतना बेखौफ कैसे हो गए हैं।’
कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? महायुति की मीटिंग कैंसल, एकनाथ शिंदे अचानक गांव रवाना
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली को आज पूरी दुनिया में गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जाता है, कौन आएगा दिल्ली के अंदर, अगर इस तरह से गैंगस्टर खुलेआम घूमेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी के भीतर कई घटनाएं हुईं हैं। केजरीवाल ने कहा कि गोविंदपुरी में 13 नवंबर को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, अमित शाह जी के घर से 13 किलोमीटर की दूरी पर। 14 किलोमीटर दूर फर्श बाजार में शूटिंग में दो लोगों की हत्या कर दी गई।
केजरीवाल ने कहा कि करीब दर्जनभर गैंग दिल्ली में है। बताया जाता है कि इन्होंने एरिया बांट रखा है। पूरी दुनिया को पता है, सिर्फ अमित शाह जी को नहीं पता। वे खुलेआम चुनौती दे रहे हैं दिल्ली पुलिस को और वे चुपचाप बैठे हैं। दिल्ली की जनता किसके पास जाए और किससे सुरक्षा मांगे।