कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की घोषित कर दी है। क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
लॉ एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) पर जाकर क्लैट 2025 रिजल्ट और आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवारों को शिकायत पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां उठाने का भी मौका मिलेगा, जो आज 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे खुलेगा।
काउंसलिंग के लिए 11 दिसंबर से करें आवेदन
काउंसलिंग शेड्यूल जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, CLAT 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर से पंजीकरण प्रक्रिया के साथ शुरू होगी। क्लैट 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, CLAT 2025 का पहला सीट आवंटन परिणाम 26 दिसंबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा और 26 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच अपनी सीटें फ्लोट या खाली करनी होंगी।