संभल। जनपद से सपा सांसद जियाउर रहमान (Ziaur Rahman Barq) के खिलाफ बिजली चोरी और बिजली विभाग की टीम को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम गुरुवार को एक बार फिर सपा सांसद के घर पहुंची। इस दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा है। वहीं, बिजली विभाग की टीम ने जिया उर रहमान के घर पर लगे नए मीटर का लोड चेक किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 200 गज में बनें सपा सांसद जियाउर रहमान (Ziaur Rahman Barq) के घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। टीम ने सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक किया था, जिससे पता चला कि ज्यादा अप्लायंसेज होने के बावजूद भी बिजली का बिल कम आ रहा था। इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। वहीं, अब सांसद के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।
हालांकि, सपा सांसद जियाउर रहमान (Ziaur Rahman Barq) के वकील कासिम जलाल का कहना है कि सांसद के घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर लगा है। घर में दो एयर कंडीशनर, आधा दर्जन पंखे, एक फ्रिज और लाइटें भी हैं। घर में केवल चार लोग ही रहने वाले हैं। बिजली कनेक्शन का न्यूनतम फिक्सक्ड चार्ज नियमानुसार जमा किया जा रहा है।
कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल
बता दें कि बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी दो दिन पहले ही तकरीबन 150 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। इस दौरान बिजली विभाग ने सांसद के घर पर लगे मीटर बदले थे। वहीं, संभल के मस्जिद और मदरसों समेत कई घरों में चोरी का मामला सामने आया था।
माना जा रहा है कि जियाउर रहमान के खिलाफ पहली एफआईआर बिजली चोरी और दूसरी एफआईआर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर दर्ज की गयी है। कथित तौर पर सांसद के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को धमकी दी गई थी।