खुद को सजाने-संवारने के लिए महिलाएं कई तरह के गहनों का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से सबसे कॉमन हैं कान के कुंडल और नाक की नोजपिन। हमारे यहां तो बचपन में ही अधिकतर लड़कियों के नाक और कान दोनों छिदवा (Piercing) दिए जाते हैं। कई जगह तो ये धार्मिक रीति-रिवाजों का ही हिस्सा होते हैं। खैर, एक बार नाक या कान छिद जाएं उसके बाद भी इनका छेद बंद हो जाता है। ऐसा अक्सर कई दिनों तक नाक या कान में कुछ ना पहनने की वजह से होता है। एक बार छेद बंद हो जाए तो कई लड़कियां तो दर्द के डर से दोबारा पियर्सिंग कराने जाती ही नहीं। अगर आपके साथ भी यही सेम सिचुएशन है तो आज हम आपको घर बैठे अपने नाक या कान के छेद को दोबारा खोलने का सही तरीका बताने वाले हैं। इससे आप बिना कहीं बाहर जाए बड़ी आसानी से अपने इयररिंग्स और नोज पिन दोबारा पहन पाएंगी।
दोबारा छेद (Piercing) करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
कई दिनों तक अगर नाक या कान में कुछ ना पहना जाए तो पियर्सिंग (Piercing) होल बंद होने लगता है। आमतौर पर नोज का एरिया ज्यादा सेंसेटिव होता है इसलिए ये बहुत जल्दी ही बंद हो जाता है। इसके लिए आप एक ट्रिक आजमाकर देख सकती हैं। सबसे पहले नाक पर हल्का गर्म नारियल का तेल लगाएं। अब किसी शीशे के सामने खड़े हो कर अपनी नोज पिन को घुमाते हुए पियर्सिंग होल में डालने की कोशिश करें। धीरे-धीरे हल्का सा प्रेशर अप्लाई करें और लगातार घुमाते हुए अंदर की तरफ पुश करें। इस तरह से आप आसानी से अपनी नोज पिन वियर कर पाएंगी। यही सेम ट्रिक बंद कान के छेद के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
बंद पियर्सिंग (Piercing) होल के लिए काम करेगी ये ट्रिक
कई बार काफी दिनों तक नाक या कान में कुछ ना पहनने की वजह से पियर्सिंग होल पूरी तरह बंद हो जाता है। ऐसे में आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए। हालांकि किसी वजह से अगर आप घर पर ही दोबारा छेद करना चाहती हैं तो एक स्टेरलाइज नीडल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
दोबारा पियर्सिंग (Piercing) करने पर आपको दोबारा उतनी परेशानी और दर्द का सामना नहीं करना पड़ेगा जितना फर्स्ट टाइम होता है। दरअसल एक बार पियर्सिंग होने के बाद होल पूरी तरह से बंद नहीं होता है। कई मामलों में वो सिर्फ ऊपर से दिखना बंद हो जाता है। ऐसे में बड़ी ही आसानी से दोबारा नाक या कान में छेद किया जा सकता है।