नई दिल्ली। वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की शिकायतों को लेकर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) , सीएम आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाक़ात की। इस दौरान AAP नेताओं ने बीती रात दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दे को आयोग के समक्ष रखा।
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘साइलेंट पीरियड के बाद भी चुनाव आयोग ने हमसे मुलाकात की। हमने उन्हें बताया जगह-जगह हिंसा हो रही है। गुंडागर्दी हो रही है दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है।चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि सख़्त कार्रवाई की जाएगी और चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए सभी क़दम उठाए जाएंगे।हमने उन्हें बताया बड़े पैमाने पर वोटर सप्रेशन हो सकता है।’
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, ‘पुलिस की गुंडागर्दी की वजह से कई जगह लोग घर से डर के मारे वोट डालने न निकलें तो चुनाव आयोग ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोग घर से निकल सकें। यह आशंका है कि बड़े स्तर पर आज रात को पैसे देकर या डरा धमकाकर लोगों के काली इंक उनकी उंगुली पर लगा दी जाए ताकि वो कल वोट डालने ना जा सकें। इसके ऊपर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमसे मुलाक़ात की।’
हमने शीशमहल नहीं गरीबों के लिए घर बनाएं: पीएम मोदी
अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर कि आज रात मतदाताओं की उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई जा सकती है, भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “वह जल्द ही ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाना शुरू कर देंगे। उन्हें पता है कि वह सत्ता गंवा रहे हैं और अपनी इज्जत बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं… उन्हें पता है कि वह चाहे कुछ भी कर लें, जनता ने तय कर लिया है कि वे दिल्ली से आप और केजरीवाल को हटा देंगे…”