अयोध्या। यूपी में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान (Chandrabhanu Paswan) लगभग 65 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं।
उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को हराया है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान (Chandrabhanu Paswan) ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल से खुश होकर जनता ने आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या एवं समस्त जनता को प्रणाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के जीत पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी है। बीजेपी कार्यालय पर ढोल-नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ने लगा है।