महाकुंभनगर। यूपी के प्रयागराज में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी (Himangi Sakhi) पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हिमांगी सखी (Himangi Sakhi) पर हमला करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी उनसे सवाल करती थीं।
जानकारी के मुताबिक किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी (Himangi Sakhi) पर हमला करने के लिए आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे। हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हमला प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप में किया गया है।