सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बुद्धवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर कविता शाह के नेतृत्व में सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर में कुलपति सहित शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने रुद्राभिषेक कर भारत की आध्यात्मिक एवं पौराणिक मान्यता के अनुसार अनुष्ठान करते हुए विश्वविद्यालय परिसर सहित समाज के कल्याण हेतु प्रार्थना किया। इस अवसर पर कुलपति ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत की आध्यात्मिक परंपरा में जनकल्याण के लिए अनेक अनुष्ठान क्रमबद्ध है। महाशिवरात्रि का अनुष्ठान भी भारत के कल्याण की एक महान परंपरा है। आज विश्वविद्यालय परिसर में इस अनुष्ठान के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा एवं रचनात्मक विचार की भावना सृजित करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।