नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है। इसी बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने ‘एक्सरसाइज आक्रमण’ के तहत एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसमें पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया। युद्धाभ्यास इस वक्त सेंट्रल सेक्टर में चल रहा है। इस अभ्यास में वायुसेना (Air Force) के पायलट पहाड़ी और जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सेक्टर से वायुसेना (Air Force) के कई उपकरणों को सेंट्र्ल सेक्टर की ओर रवाना किया गया है। जहां इस ड्रिल के तहत लंबी दूरी तक जाकर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक बमबारी की जा रही है। पायलट रीयल वॉर सिचुएशन में अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उन्हें जंग जैसी परिस्थितियों में काम करने का अनुभव हो सके।
इस युद्धाभ्यास अभ्यास का नाम ‘आक्रमण’ (Aakraman) रखा गया है, जो इसके उद्देश्य को साफ तौर पर दर्शाता है। यानी हमला करना और हमले की क्षमता को मजबूत करना।
UP Board 10वीं-12वीं रिजल्ट कल होगा घोषित, इस लिंक से करें चेक
इस दौरान वायुसेना (Air Force) के टॉप गन पायलट्स सक्रिय रूप से शामिल हैं और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। पायलट्स को ग्राउंड और माउंटेन टारगेट्स पर प्रिसिशन स्ट्राइक की ट्रेनिंग दी जा रही है।