बीकानेर। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राजस्थान के बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने (Cylinder Explosion) से बड़ा हादसा हुआ है। इस वीभत्स घटना में 9 लोगों की मौत हुई है। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। एक बार तो लोग इसे एयर स्ट्राइक समझ सहम गए। जिस बिल्डिंग में यह भयानक हादसा हुआ, उसका दो मंजिला बेसमेंट और उसके ऊपर की पूरी इमारत ढह गई। हादसा बीकानेर के मदान मार्केट में बुधवार को हुआ।
बीकानेर के मदान मार्केट में गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट (Cylinder Explosion) हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। बुधवार को तीन शव बरामद किए गए, जबकि गुरुवार सुबह पांच और शव निकाले गए हैं। गंभीर रूप से घायक एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शोक जताया है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, गैस सिलेंडर में विस्फोट (Cylinder Explosion) बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। जहां यह हादसा हुआ, वहां ज्वैलरी बनाने का काम किया जाता है। पुलिस के अनुसार, बाजार में मुख्य रूप से आभूषण बनाने वाली वर्कशॉप हैं, जिनमें से कई कथित तौर पर अवैध गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रही थीं। बताया जा रहा है कि कई दुकानदार छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके आभूषण बना रहे थे, जिन्हें वे बड़े सिलेंडर से भर रहे थे। इसी बीच लापरवाही की वजह से हादसा हो गया।
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद जम्मू पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, कई इलाकों में स्कूल बंद
हादसे में आसपास की 21 दुकानें झतिग्रस्त हुई हैं। इनके मलबे में लाखों रुपये का सोना दबा होने की आशंका है। जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ, उसके मलबे से शवों को निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को सलमान (35), असलम (35) और सचिन सोनी (22) के शव बरामद हुए। जबकि, गुरुवार को किशन सोनी (23), किशनलाल सोनी (25), रामस्वरूप सोनी (20), लालचंद सोनी (23) और असलम मलिक (31) के शव मलबे से निकाले गए। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।