नागौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इस समय राजस्थान के नागौर जिले के दौरे पर हैं। वह नागौर में 3 दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शारदा बालिका विद्यापीठ में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। भागवत की सुरक्षा को लेकर यहां पर कुल 350 जवानों को तैनात किया गया है।
नागौर की शारदा बालिका विद्यापीठ में 20 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। इस शिविर में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए 284 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। इस शिविर का मकसद स्वयंसेवकों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्तर पर विकास करना है। यह प्रशिक्षण शिविर 17 मई से चल रहा है।
नियमित दिनचर्या का भी हिस्सा बनेंगे भागवत (Mohan Bhagwat)
प्रशिक्षण शिविर के दौरान मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) स्वयंसेवकों के साथ नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। यह शिविर 6 जून तक चलेगा। वह 28 मई तक नागौर में रुकेंगे। भागवत कल रविवार को यहां पर पहुंचे। उनका नागौर दौरा अहम माना जा रहा है। उनके दौरे के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत बीजेपी के कई नेताओं के भी यहां पहुंचने की संभावना है।
शिविर की जगह नो-व्हीकल जोन घोषित
संघ प्रमुख भागवत (Mohan Bhagwat) को Z+ की सुरक्षा मिली हुई है, ऐसे में नागौर में प्रवास के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में कुल 350 जवानों को तैनात किया गया है। शहर के शारदापुरम क्षेत्र में स्थित स्कूल परिसर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।
पूरे इलाके में बैरिकेड्स भी लगा दिए गए हैं और सड़कों की मरम्मत से लेकर ट्रैफिक संकेतकों को भी दुरुस्त किया गया है। पुलिस और प्रशासन भी इस दौरान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं, हालांकि किसी भी अधिकारी ने मोहन भागवत के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि शिविर को लेकर संघ में खासी तैयारी की गई है। इस शिविर का मकसद यहां आने वाले स्वयंसेवकों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्तर पर विकास है।









