केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) चलाती है। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। उन्हें साल भर में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती हैं। योजना के तहत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन अब तक किस्त जारी होने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि क्या 20वीं किस्त 9 जुलाई के बाद जारी हो सकती है? तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत अब तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी है और इस योजना के तहत लगभग हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, पिछली जारी हो चुकी 17वीं, 18वीं, 19वीं या इससे पहले जारी हो चुकी किस्तों को देख सकते हैं। ये सभी किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी हुई।
इसलिए इस बार बारी 20वीं किस्त की है जिसके लिए अब कहा जा रहा है कि ये किस्त जुलाई में जारी हो सकती है, क्योंकि 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी हुई और इसके बाद 20वीं किस्त के चार महीने के समय का अंतराल भी पूरा हो चुका है। इसलिए कहा जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई में जारी हो सकती है। हालांकि, किस्त जारी होने को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
जहां एक तरफ 20वीं किस्त का इंतजार सभी को है तो माना जा रहा है कि ये किस्त 9 जुलाई के बाद जारी हो सकती है। इसके पीछे कारण ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई के बीच विदेशी दौरे पर हैं और ये सभी जानते हैं कि पीएम किसान योजना की हर किस्त वे खुद जारी करते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि उनके लौटने के बाद ही ये किस्त जारी की जा सकती है।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी हर बार की तरह एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां से 20वीं किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तारीख को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।