लगातार तीन दिनों तक गिरावट झेलने के बाद शुक्रवार को सोना और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में एक बार फिर से मजबूती देखने को मिली। निवेशकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए यह राहतभरी खबर है, क्योंकि शुक्रवार को कारोबार के अंतिम दिन इन कीमती धातुओं के भावों में तेज़ उछाल आया। 24 कैरेट सोने में 790 रुपए तक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी ने फिर 1,12,000 रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया।
सोने (Gold) में ज़ोरदार उछाल
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के शाम को जारी भावों के अनुसार, 24 कैरेट सोना (Gold) अब 98,243 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो गुरुवार को 97,453 रुपए था। इस तरह एक दिन में 790 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।
वहीं 22 कैरेट सोना 89,267 रुपए से बढ़कर 89,991 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट सोने की कीमत में भी उछाल देखने को मिला और यह 73,090 रुपए से बढ़कर 73,682 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी (Silver) की कीमत फिर 1.12 लाख के पार
चांदी की बात करें तो उसमें भी 1,700 रुपए की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई। अब इसकी कीमत 1,12,700 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो गुरुवार को 1,11,000 रुपए थी। इससे पहले सोमवार को चांदी ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 1,13,867 रुपए प्रति किलो छुआ था, जो निवेशकों के लिए एक नया बेंचमार्क बना।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी के वायदा भावों में तेजी बनी रही। सोने के 5 अगस्त 2025 के अनुबंध की कीमत 0.57% बढ़कर 98,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। वहीं चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.94% चढ़कर 1,13,387 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई।