ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह (Budh Dev) को बुद्धिमत्ता, संचार कौशल, तर्कशक्ति और व्यापारिक सूझ-बूझ का प्रतिनिधि माना जाता है। इनकी चाल में परिवर्तन व्यक्ति के जीवन पर सीधा असर डालता है। इस समय बुध वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं, लेकिन अब ग्रहों के राजकुमार की दिशा बदलने वाली है। 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12:59 बजे से बुध मार्गी हो जाएंगे और यह स्थिति 10 नवंबर तक बनी रहेगी।
बुध (Budh Dev) का मार्गी गोचर कई राशियों के लिए बन रहा है सौभाग्यदायक संकेत, विशेष रूप से तीन राशियों के लिए यह समय बेहद सकारात्मक और उपलब्धियों से भरपूर रहेगा। आइए जानते हैं कि किन राशियों के लिए यह बदलाव वरदान बनकर आएगा।
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध (Budh Dev) का यह गोचर राहत और सफलता की सौगात लेकर आ रहा है। कार्यक्षेत्र में लंबे समय से चल रही चुनौतियां अब धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
नौकरीपेशा जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और कार्यस्थल पर माहौल अनुकूल बनेगा। परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने की योजना बन सकती है जिससे मानसिक ताजगी मिलेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य की भावना प्रबल होगी।
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध (Budh Dev) का मार्गी होना अत्यंत शुभ फलदायक रहने वाला है। व्यापारिक योजनाएं तेजी से साकार होंगी और आर्थिक लाभ के नए अवसर सामने आएंगे। जो लोग सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं, उन्हें मान-सम्मान और पहचान मिलेगी।
इस दौरान आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा, खासकर मौसमी बीमारियों से बचाव जरूरी है। कुछ लोग अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताकर रिश्तों को मजबूत करेंगे। अटके हुए काम अचानक गति पकड़ सकते हैं और कोई पुराना वादा या सौदा फलीभूत हो सकता है।
तुला राशि:
तुला राशि के लिए यह गोचर नई उम्मीदों की किरण लेकर आएगा। छात्रों के लिए यह समय बेहद लाभकारी सिद्ध होगा — मन एकाग्र रहेगा और पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी। बुध की कृपा से संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना भी बन रही है।
जो लोग व्यापार में अड़चनों का सामना कर रहे थे, उन्हें अब सफलता मिलने लगेगी। आर्थिक पक्ष भी पहले की तुलना में मजबूत होगा। सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन नियमित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी जाती है। घरेलू खर्चों में संतुलन बनाकर चलें तो अतिरिक्त लाभ संभव है।