भगवान गणेश (Ganesh) को कई चीजें प्रिय हैं। यह सभी चीजें अगर गणेश जी को अर्पित की जाएं तो उनकी कृपा अपने भक्तों पर निश्चित ही बनी रहती है। गणेश उत्सव के मौके पर भगवान गणेश जी को रोज अर्पित करें उनका प्रिय भोग।
सिंदूर भगवान गणेश जी (Ganesh) को अति प्रिय है। एक कथा के अनुसार माना जाता है कि गणेश भगवान ने सिंधु नामक दैत्य का वध किया था और उसके शरीर के रक्त को उन्होंने अपने शरीर पर लेप की तरह लगाया, तभी से गणेश को सिंदूर चढ़ाया जाता है।
दूर्वा घास गणेश जी (Ganesh) को चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। कथा के अनुसार अनलासुर नामक दानव को निगलने के बाद श्री गणेश के पेट में बहुत जलन होने लगी। कई उपचार के बाद भी जब असर नहीं हुआ तो कश्यप मुनि ने उन्हें 21 गांठ बनाकर दूर्वा खाने को दी, जिसके बाद से गणेश जी को दूर्वा घास अर्पित की जाती है।
लड्डू गणेश जी (Ganesh) को बहुत प्रिय है। उन्हें अक्सर लड्डू का भोग लगाया जाता है। इस बात का जिक्र गणेश जी की आरती में भी है। एक कथा के अनुसार देवताओं ने मिलकर देवी पार्वती की श्रद्धा में एक दिव्य लड्डू बनाया। लड्डू को पाने के लिए गणेश जी और उनके बड़े भाई कार्तिकेय जी ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास किया। गणेश जी ने अपनी बुद्धि और श्रेष्ठता साबित की, और लड्डू के अधिकारी बन गए।
लड्डू के साथ-साथ गणेश जी को मोदक भी अति प्रिय हैं। विशेष रूप से गणेश जी को गुड के मोदक का भोग लगाया जाता है। मोदक का अर्थ है आनंद देने वाला। विघ्नहर्ता भगवान गणेश को मोदक का प्रसाद चढ़ाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इसके साथ गणेश जी को अन्य बहुत सी चीजें पसंद हैं जैसे शमी के पत्ते, केसर का दूध, केला। इस सभी चीजों को गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश को अर्पित करने या भोग लगाने से उनकी कृपा बनी रहती है।