हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद से ही तबाही मची हुई है। इसी बीच अब विश्व धरोहर कही जाने वाली कालका शिमला ट्रेन (Kalka-Shimla Train) भी 5 सितंबर तक रद्द कर दी गई है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है।
सोमवार को बारिश के बाद कालका शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka-Shimla Railway Track) पर कोटी से कनोह के बीच जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ट्रैक डैमेज भी हो गया है। इस कारण लोगों की सुरक्षा और आपदा को देखते हुए रेलवे ने कालका शिमला (Kalka-Shimla ) रूट की सभी ट्रेनों को पांच सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि रविवार को सनवारा फाटक के पास भूस्खलन (Landslide) हुआ था। इस कारण शिमला से कालका आने वाली ट्रेनें काफी लेट हो गई थीं।
बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कसोली, केलोंग, कुफरी, कुल्लू, मनाली, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना समेत लगभग सभी जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। मौसम विभाग, लोगों से नदी-नालों से उचित दूरी रखनी की बात कर रहा है, ताकि कोई भी हादसा ना हो। सितंबर के महीने में भी पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का असर कम होता नजर नहीं आ रहा है।