श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi ) की पवित्र यात्रा पिछले 17 दिनों से बंद पड़ी है। लेकिन अब श्रद्धालु एक बार फिर माता के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे। 14 सितंबर से फिर से यात्रा शुरू होने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद भक्तों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें माता रानी के दर्शन का अवसर मिल सकेगा।
26 अगस्त को भारी बारिश के चलते त्रिकुटा पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वैष्णो देवी (Vaishno Devi ) की यात्रा को स्थगित कर दिया था। तभी से यह मार्ग पूरी तरह बंद है।
इस वजह से हजारों श्रद्धालु कटरा में अटके हुए हैं और यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई भक्तों का कहना है कि वे तभी अपने घर लौटेंगे जब माता के दर्शन कर पाएंगे।









