संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA/ NA II) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे कल, 1 अक्टूबर को घोषित गए। वहीं शाॅर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट भी यूपीएससी ने जारी कर दी है। एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था।
लिखित परीक्षा में सफल होने भर से अभ्यर्थियों को एनडीए और एनए में एंट्री नहीं मिलेगी। शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को अब सेवा चयन बोर्ड )SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। साक्षात्कार के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और उसी के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसबी जल्द ही इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर सकता है।
ऐसे चेक करें UPSC NDA, NA (II) रिजल्ट
– यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए Whats New सेक्शन में जाएं।
– यहां यूपीएससी एनडीए/एनए 2 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
– एक पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी।
– रोल नंबर की मदद से नतीजे चेक करें।
– आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंट निकाल लें।
क्या पूछा जाता है इंटरव्यू में?
एसएसबी की ओर से लिए जाने वाले इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता, मनोवैज्ञानिक योग्यता और समग्र व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाता है। केवल वहीं कैंडिडेट भारतीय सशस्त्र बलों में कमीशन के लिए योग्य होंगे, जो जो तीनों चरणों – लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा में सफल होंगे।