पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव दो फेज में होगा। 2005 से अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। 2020 में तीन फेज में वोटिंग हुई थी जबकि 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था।
कब कितनी सीटों पर वोटिंग
6 नवंबर को 121 सीटों वोटिंग होगी
11 नवंबर को 122 सीटों वोटिंग होगी
पीसी के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक वो अपना नाम जुड़वा सकता है। नामांकन फाइल के बाद कोई भी नाम जोड़ा नहीं सकता है। 24 जून से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया। 30 सितंबर को आखिरी मतदाता सूची जारी हुई
#WATCH | On 2025 Bihar elections, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says,”… There are a total of 243 assembly seats in Bihar. The total number of electors is 7.43 crore, including around 14 lakh first-time voters.” pic.twitter.com/WSGYY9pHXn
— ANI (@ANI) October 6, 2025
चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव सुगम और सरल होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्ण पारदर्शी तरीके के चुनाव होंगे।
-फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
-बिहार चुनाव में 17 नई पहल की गई है।
-किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगा