नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई से फोन पर बात की है। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सीजेआई पर हमले की कोशिश की निंदा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट बातचीत की जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि हमले की कोशिश की स्थिति में न्यायाधीश गवई की ओर से दिखाए गए धैर्य की मैं सराहना करता हूं। यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जस्टिस गवई पर उस समय एक वकील ने हमले की कोशिश की जब वह अदालत में एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते वकील को पकड़कर बाहर कर दिया। इस दौरान जस्टिस गवई ने वहां सुरक्षाकर्मियों से इस नजरअंदाज करने की बात कही थी।
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी वकील के कब्जे से एक नोट मिला जिस पर नारा लिखा था, ‘सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।’ अदालती कार्यवाही के दौरान इस घटना से अविचलित सीजेआई ने अदालत के अधिकारियों और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे इसे नजरअंदाज करें और राकेश कुमार नामक दोषी वकील को चेतावनी देकर छोड़ दें।