राजधानी दिल्ली में हुए एसिड अटैक (Acid Attack) मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। जिस जितेंद्र को पीड़िता ने मुख्य आरोपी बताया था, वह अब पूरी तरह निर्दोष निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के वक्त जितेंद्र करोल बाग में था — सीसीटीवी फुटेज में उसकी लोकेशन भी वही मिली।
20 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया था कि जितेंद्र, इशान और अरमान ने मिलकर उस पर तेजाब फेंका (Acid Attack) । लेकिन पुलिस जांच में सभी दावे झूठे साबित होने लगे। जांच के दौरान लड़की के पिता अकील खान ने कबूल किया कि उन्होंने ही जितेंद्र को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी। अकील को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि जितेंद्र की पत्नी ने एक दिन पहले ही अकील खान पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि अकील उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से धमकी देता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि इशान और अरमान भी घटना के वक्त अपनी मां शबनम के साथ आगरा में थे। शबनम ने बताया कि उसका और अकील खान का पुराना संपत्ति विवाद चल रहा है।








