दिल्ली ब्लास्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे को षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है। पीएम (PM Modi) ने पूरे मामले में बड़े स्तर पर जांच कराने की बात भी कही है।
उन्होंने (PM Modi) आगे कहा कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।
मारे गए लोगों के लिए भूटान में श्रद्धांजलि
दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के लिए भूटान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व खुद भूटान के नरेश कर रहे थे। नरेश ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।









