भारतीय मिडिल क्लास फैमिली में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ा है और इसी सेगमेंट में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं- Hyundai Creta और Kia Seltos. दोनों ही कारें दमदार लुक, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतर कम्फर्ट के साथ आती है. लेकिन अक्सर लोग इस दुविधा में रहते हैं कि आखिर इन दोनों में से कौन सी एसयूवी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है. अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन दोनों गाड़ियों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं.
Hyundai Creta Vs Kia Seltos: कीमत
कीमत मिडिल क्लास खरीदारों के लिए सबसे बड़ा फैक्टर होता है. भारतीय बाजार में Hyundai Creta की कीमत ₹10.73 लाख से ₹20.50 लाख तक जाती है, जबकि Kia Seltos की कीमत ₹10.79 लाख से ₹20.36 लाख के बीच है. दोनों की शुरुआती कीमत लगभग एक जैसी है, लेकिन क्रेटा के टॉप मॉडल की कीमत Seltos की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. बावजूद इसके Creta का बेस मॉडल बजट में आसानी से फिट हो जाता है और फीचर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं.
Hyundai Creta Vs Kia Seltos: इंजन
दोनों SUVs में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं1.5L पेट्रोल1.5L टर्बो पेट्रोल (160 PS)1.5L डीजल
ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6 स्पीड मैनुअल, CVT और DCT गियरबॉक्स दिए गए हैं. ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें तो क्रेटा का सस्पेंशन ज्यादा सॉफ्ट है, जो शहर की खराब सड़कों पर भी काफी स्मूथ राइड देता है. इसके मुकाबले Seltos का सस्पेंशन थोड़ा फर्म है, जिससे हाईवे पर बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करें तो Creta का सस्पेंशन ज्यादा सॉफ्ट है, जो शहर की खराब सड़कों पर भी काफी स्मूद राइड देता है। इसके मुकाबले Seltos का सस्पेंशन थोड़ा फर्म है, जिससे हाईवे पर बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है.अगर आप ज्यादातर समय सिटी में ड्राइव करते हैं, तो Creta की आरामदायक राइड ज्यादा पसंद आएगी.
Hyundai Creta Vs Kia Seltos: माइलेज
फ्यूल इकोनॉमी हर खरीदार के लिए महत्वपूर्ण रहती है. दोनों कारें ARAI माइलेज लगभग समान देती हैं. डीजल वेरिएंट्स में दोनों ही एसयूवी 20 kmpl+ का माइलेज देती है. जो हाईवे और लंबे रूट्स पर इसे ज्यादा बेहद किफायती बनाती है.
Hyundai Creta Vs Kia Seltos: फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स के मामले में Creta और Seltos दोनों बराबर की टक्कर देते हैं.
इनमें मिलते हैं:
10.25-इंच टचस्क्रीन
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
बोस साउंड सिस्टम
पैनोरमिक सनरूफ
एडवांस ADAS फीचर्स
6 एयरबैग
वहीं, क्रेटा में रियर सनशेड और वॉइस-असिस्टेड सनरूफ जैसी एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं. वहीं Seltos में एयर क्वालिटी कंट्रोल और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
कौन-सी SUV खरीदे?
Hyundai Creta उन लोगों के लिए बेहतर है जो एक किफायती, भरोसेमंद और कम मेंटेनेंस वाली फैमिली SUV चाहते हैं. Kia Seltos उन खरीदारों के लिए सही है जो प्रीमियम इंटीरियर, बेहतर फीचर्स और स्टाइल को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं.
दोनों ही SUVs बेहतरीन ऑप्शन हैं, लेकिन Creta की ब्रांड वैल्यू, राइड कम्फर्ट और रीसेल मार्केट इसे मिडिल क्लास फैमिली के लिए थोड़ा ज्यादा बेहतर ऑप्शन बनाते हैं.









