नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को सपोर्ट किया है। दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ सोमवार को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ‘अब हमारी बारी है’ नाम से एक पहल की थी। इसमें ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ माथे पर लाल बिंदी लगाकर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करनी थी। साथ ही एक पोस्ट लिखनी थी। ऐसे में सिद्धाथ शुक्ला ने फोटो के साथ पोस्ट लिखी।
सिद्धार्थ ने लिखा, “सराहना करता हूं उस पहल की जिसकी शुरुआत अक्की सर ने की है। हम सभी को एक कदम आगे बढ़ना होगा। थर्ड जेंडर के प्रति प्यार, अपनापन और सपोर्ट दिखाना होगा। चलो लाल बिंदी लगाते हैं और साथ आते हैं, क्योंकि ‘अब हमारी बारी है’ उनका साथ देने की, जिन्होंने आज तक हमारी खुशी में साथ दिया।”