Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कश्मीरा शाह के साथ हुआ बड़ा हादसा, शेयर की खून से लथपथ कपड़ों की तस्वीर

Kashmira Shah

Kashmira Shah

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कश्मीरा का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। अपने साथ हुए इस हादसे की तस्वीरें शेयर कर खुद कश्मीरा ने फैंस को इसकी जानकारी दी है। कश्मीरा ने खून से लथपथ कपड़ों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस चिंता में आ गए हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में भी पोस्ट लिख जानकारी दी है।

कश्मीरा (Kashmira Shah) ने शेयर की खून से सने कपड़ों की तस्वीर

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का एक्सीडेंट लॉस एंजिल्स में हुआ है। कश्मीरा ने आज यानी 18 नवंबर की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए। इस तस्वीर में खून से सने कुछ कपड़े नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक दुर्घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था… छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। वापस लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज वाकई मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।’ इसके साथ ही कश्मीरा ने पोस्ट के लास्ट में अपने पति कृष्णा अभिषेक और दोनों बेटों का नाम भी लिखा।

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) के इस पोस्ट पर उनके पति कृष्णा अभिषेक ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि अब आप सुरक्षित हैं।’ इस पर पूजा भट्ट ने भी कमेंट कर लिखा, ‘हे भगवान। आखिर क्या हुआ काश? भरोसा है कि तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा है?’ बता दें कि कश्मीरा शाह इन दिनों लॉस एंजिल्स में हैं।

‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन थिएटर में आएगी फिल्म

कश्मीरा (Kashmira Shah) के साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक और दोनों बेटे रेयान और कृषांग भी गए थे, लेकिन वो दोनों 7 नवंबर को अपने पापा के साथ वापस मुंबई लौट आए। इसके बाद एक्टर ने बेटों संग रील शेयर किया था, जिसे देखकर कश्मीरा उन्हें मिस कर रही थीं।

Exit mobile version