Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय सेना के एक्शन से निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, बोला- भारत हमले रोक दे तो हम पीछे हटने को तैयार

Ishaq Dar

Ishaq Dar

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ध्वस्त कर रही है। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से लगातार कायराना हरकत की जा रही है। उसने ड्रोन और मिसाइलों से भारतीय इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारत इसका संयमित और माकूल जवाब दिया है।

भारतीय सेना पाकिस्तान के हर नापक मंसूबों को नाकाम कर रही है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा बयान सामने आया है। उनके बयान से साफ पता चल रहा है कि उनका मुल्क पस्त हो गया है और अब भारत से रहम की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा हालात के मद्देनजर अगर भारत आगे नहीं बढ़ता है तो उनका मुल्क भी तनाव कम करना शुरू करेगा।

डार ने पाकिस्तान के एक न्यूज को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी दिया था, जब उन्होंने दो घंटे पहले नई दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था। डार ने कहा, ‘हमने आक्रमक कदम उठाया। अगर वे यहीं रुक गए तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे।’

तनाव के बीच IMF ने दी पाकिस्तान को मदद, तो फूट पड़ा दुनियाभर का गुस्सा

गुजरात के कच्छ सेक्टर में एल-70 एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के एक हथियारबंद ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। वहीं जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के टुकड़े मिले। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Exit mobile version