Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा बयान

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। कोविड-19 की वैक्सीनों को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद देश में जल्द ही टीकाकरण शुरू होने वाला है। इसी क्रम में पीएम मोदी नें एक महत्वपू्र्ण बयान दिया है। मोदी ने यह बताया है कि पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा। इनके अलावा कोई भी नेता और जन प्रतिनिधि टीका नहीं लगवा सकेगा। प्रधानमंत्री ने सभी राजनेताओं को पहले चरण में टीका लगवाने के प्रस्ताव को हुए ठुकरा दिया। उन्होंने कहा है कि यह लोगों को बहुत बुरा संकेत देगा।

गोरखपुर : गोऱखपुर महोत्सव समापन के मौके पर गोरखपुर जाएंगे योगी

प्रधानमंत्री ने 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर यह बैठक हुई थी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने मांग की कि सांसदों और विधायकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीका दिया जाना चाहिए। सांसद और विधायक भी वायरस से निपटने में अग्रिम पंक्ति में हैं और वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत करना है। मोदी ने पहले विधायकों और सांसदों को टीका लगाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

Exit mobile version