Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली आ रही Indigo की फ्लाइट से टकराया पक्षी, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo

Indigo

पटना। पटना से दिल्ली जा रही Indigo एयरलाइंस की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान एक पक्षी से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए तकनीकी खामी की आशंका में विमान की आपात लैंडिंग (Emergency Landing) कराई।

Indigoएयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल 169 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने या चोट लगने की कोई सूचना नहीं है।

Indigo विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई। इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और ग्राउंड स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Indigo एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि पक्षी टकराने की वजह से विमान के इंजन में तकनीकी जांच की आवश्यकता पड़ी। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट की तत्परता और क्रू की प्रोफेशनल जिम्मेदारी की हर तरफ सराहना हो रही है। यदि समय रहते निर्णय न लिया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है और DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा भी इस घटना की औपचारिक जांच शुरू की जाएगी।

Exit mobile version