एक छोटी बच्ची ने जबरदस्त अंदाज में एआर रहमानकी धुन ‘थुम्बी थुल्लाल’ का म्यूजिक दिया, जिसको देखकर आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे। ग्रैमी और अकादमी पुरस्कार विजेता एआर रहमान भी सुनकर हैरान रह गए। इस बच्ची ने दो पियानों के साथ शानदार म्यूजिक दिया।
#Sahana tried this Single track #ThumbiThullal from the movie #cobra composed by #ARRahman. #ChiyaanVikram #shreyaghosal #NakulAbhyankar #7ScreenStudio pic.twitter.com/rNVP2kmQrF
— SahanaNiren (@sahana_singer) June 30, 2020
सहाना नरेन, जो नेत्रहीन हैं। उन्होंने 2020 की तमिल फिल्म ‘कोबरा’ का सॉन्ग ‘थुम्बी थुल्लाल’ का म्यूजिक बजाया। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर ट्विटर पर शेयर किया, जिसके एआर रहमान का म्यूजिक दिया।
वहीं विडियो से खुश होकर एआर रहमान ने इस पोस्ट को रि-ट्वीट करते हुए कमेंट किया, ‘स्वीट’सोशल मिडिया पर सहाना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी और उनके म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।