Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूरोप जा रही एक नाव लीबिया के तट पर टूटी, अब तक 74 प्रवासियों की मौत

74 प्रवासियों की मौत killing 74 migrants so far

74 प्रवासियों की मौत

काहिरा। संयुक्त राष्ट्र प्रवासी एजेंसी ने बताया कि यूरोप जा रही एक नौका के लीबिया के तट के पास टूट कर डूब गई है। इस कारण उस पर सवार कम से कम 74 प्रवासी डूब गए हैं। घटना के वक्त नौका पर महिलाएं और बच्चों सहित कुल 120 लोग सवार थे। नाव लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास डूब गयी। बता दें कि एक अक्टूबर से लेकर अभी तक क्षेत्र में नौका टूट कर डूबने की ये कम से कम आठवीं घटना है।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक 47 लोगों को बचाया गया

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के मुताबिक, सिर्फ 47 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका। इस घटना में एक 6 महीने के बच्चे की भी मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मुताबिक इस साल इन इलाकों में करीब 900 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 1100 लोगों ने लीबिया में वापसी की है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में घुसा कैंटर, 2 यात्रियों की मौत और कई घायल

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक मानवाधिकार उल्लंघन

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के मुताबिक लीबिया में अब भी किसी के लिए सुरक्षित लौटना आसान नहीं है। यहां खुले आम मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में अब तक करीब 30 हज़ार लोग इटली जा चुके हैं। जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा सिर्फ 10 हज़ार था।

Exit mobile version