Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, सतरंगी रिंग पहने नजर आए सूर्य देव

Sun

A bright ring seen around the Sun

वाराणसी। वैशाख माह के खड़ी दोपहरी में शुक्रवार को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला। सूर्यदेव (Sun) के चारों तरफ एक रिंग जैसी आकृति देख लोग चकित रह गये। देखते ही देखते ये नजारा सोशल मीडिया में छा गया। लोगों ने काला चश्मा पहनकर ये नजारा देखा। मोबाइल और कैमरे से इसकी तस्वीर भी खींची।

रिंग के अंदर गुलाबी व दूसरी ओर नीले रंग की आकृति नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि यह नजारा जनपद भदोही में देखा गया। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही।

वैज्ञानिक डॉ सुशील द्विवेदी ने बताया कि वातावरण में धूल के अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है तो सूरज (Sun) की किरणों के टकराने पर धूल कण के संपर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती हैं। इसे ‘हालो’ कहते हैं।

इस दिन जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

उन्होंने बताया कि सूरज (Sun) के चारों ओर बना यह गाेला सूर्य और चंद्रमा का गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते हैं।

यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से बनता है। इस घटना को 22 डिग्री हेलो इफेक्ट कहते हैं।

Exit mobile version