एटा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हाईवे पर बीती रात कायमगंज से कासगंज जा रही एक वैगन आर कार डिवाइडर और इसके बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई और उसमें सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से रात को ही आगरा रेफर कर दिया गया।
रोहित शर्मा बोले- टीम की जरूरत के हिसाब से करूंगा एडजस्ट
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवारारविवार की दरम्यानी रात लगभग साढे तीन बजे र्फुखाबाद के तहसील कायमगंज निवासी दुर्गेश पुत्र सुरेश चन्द्र सैनी, विपन कुमार पुत्र रामकिशन, करन पुत्र दिलीप कुमार सैनी, हरसू पुत्र रवि सैनी, रंजीत पुत्र महेश चन्द्र सैनी, कुमारी पूजा पुत्री रामू कार में लगी आग से जलने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार में रात साढे तीन बजे आग लगने से कार सवार बाल बाल बच गये किंतु सभी आग की चपेट में आने से जल गये हैं।
एडम जाम्पा ने बताया , मैदान के बाहर कैसे करते हैं विराट कोहली बर्ताव
उन्होंने बताया कि कार सवार कायमगंज से कासगंज किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार में गैस का सिलेंडर भी लगा था। आग शार्ट सर्किट से लगी या गैस सिलेंडर से जांच की जा रही है।