Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की हत्या के मामले में प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

FIR lodge

FIR lodge

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में यहां एक गांव के प्रधान सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को बताया कि इरशाद खां उर्फ बबलू (45) सऊदी अरब में रहता था और यहां अघिया गांव में उसकी पत्नी शाहिदा और उसकी दो बेटियां रहती हैं। उन्होंने बताया कि गत एक माह से इरशाद का शाहिदा से विवाद चल रहा था।

उन्होंने कहा कि जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे घर में घुसने नहीं दिया, जिसके कारण वह बाहर रहने लगा। आर्य ने बताया कि ऐसा आरोप है कि वह रविवार शाम जब घर में कुछ सामान रखने आया, तो गांव प्रधान उस्मान खां, मोहम्मद मतीन खां, अमीन खां, नोमान खां, सलमान खां एवं सुल्तान खां समेत कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, चार जनवरी तक न्यायिक हिरासत

उन्होंने बताया कि इरशाद को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी।

आर्य ने बताया कि शव का प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्रधान उस्मान सहित आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version