दक्षिण भारतीय राज्य केरल में एक जानलेवा वायरस “निपाह वायरस” की चपेट में आए 12 वर्षीय एक बच्चे की संधिग्द मौत हो गई। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने इस बात की जानकारी दी जनता को दी है। इस 12 साल के बच्चे के खून के नमूने को पुणे की नेशनल इंस्टिट्यूट आफ वीरोलाजी भेजा गया, जिसके बाद बच्चे को निपाह वायरस होने की पुष्टि की गई। बताना जरूरी है कि इस समय केरल कोरोना महामारी की मार भी झेल रहा है।
जियो डाटा क्रांति : 5 साल में 1300 प्रतिशत ज्यादा इस्तेमाल होने लगा इंटरनेट
कोरोना वायरस के इस समय सबसे ज्यादा मामले भी केरल से ही आ रहे हैं। ऐसे समय में निपाह वायरस का यहां पर मिलना बहुत खतरनाक संकेत हो सकता है। आपको बता दें कि ये वायरस काफी कुछ कोरोना वायरस से ही मिलता जुलता है। बताना जरूरी है कि निपाह वायरस एक नया वायरस है जो जानवरों के जरिए इंसानों में बहुत ही जल्दी फैलता है। ये एक वायरल इन्फेक्शन होता है। इसका असर काफी गंभीर हो सकता है। दिक्कत की बात ये है कि इसका कोई कारगर इलाज फिलहाल हमारे पास नहीं है। इसका इलाज ढूंढने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं।