Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें : केशव

Keshav Maurya

Keshav Maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और किसी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली बर्दास्त नहीं होगी।

श्री मौर्य ने आज यहां जनता दर्शन में यह निर्देश दिए । उन्होंने कहा है कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए, ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न/न लगाने पड़ें।

जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए उपमुख्यमंत्री ने आज लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना।

दिल्ली के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, चार जनवरी तक न्यायिक हिरासत

तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

श्री मौर्य ने जनता से सीधे रू-ब-रू होते हुये उनकी समस्याएं न/न केवल सुनी, बल्कि उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। दूर-दूर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।

Exit mobile version