Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करंट से लाइनमैन की मौत से बिजली विभाग में हड़कंप, मुख्य अभियंता ने दिये जांच के आदेश

A contract lineman died after being electrocuted.

A contract lineman died after being electrocuted.

मुरादाबाद के गलशहीद पावर हाउस में शनिवार को हुई करंट (Electrocuted) की घटना ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सकते में डाल दिया है। संविदा पर तैनात लाइनमैन सलीम फाल्ट ठीक करने गया था, तभी करंट (Electrocuted) लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद मुख्य अभियंता ने घटना को गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं।

अधिशासी अभियंता रामयश यादव की देखरेख में दो एसडीओ—वीरेंद्र कुमार और अश्वनी वेदी—को शामिल करते हुए एक जांच समिति बनाई गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लाइनमैन और सब स्टेशन ऑपरेटर दोनों की लापरवाही सामने आई है। साथ ही, एसडीओ और जेई पर भी निगरानी में कमी का आरोप है, क्योंकि उन्हें शटडाउन की स्पष्ट जानकारी नहीं थी। रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

हेलमेट न पहनना पड़ा भारी

जांच में खुलासा हुआ है कि लाइनमैन ने काम के दौरान सुरक्षा हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारियों का कहना है कि अगर सेंसरयुक्त हेलमेट का उपयोग किया गया होता, तो करंट का अलर्ट समय पर मिल जाता और हादसा टल सकता था।

वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि करंट (Electrocuted) लगने के बाद लाइनमैन पोल पर लटक गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि शटडाउन के बावजूद लाइन में करंट (Electrocuted) प्रवाहित होना विभागीय लापरवाही को उजागर करता है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि प्रथम दृष्टया लाइनमैन और ऑपरेटर की गलती पाई गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version