उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में नहर के पानी में अज्ञात युवती का शव उतराता हुआ मिला। क्षत-विक्षत शव को देखकर हत्या कर नहर में फेंके जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को आज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी याकूबपुर के निकटवर्ती गांव डमरपुर स्थित रामगंगा पश्चिमी नहर शाखा के पुल के पास ग्रामीणों ने एक शव झाल में फँसा हुआ देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त न हो पाने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीएम आवास के नाम पर महिलाओं को गुमराह करने वाले को जेल
थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने बताया कि शव लगभग 22 वर्षीय युवती का है, जो लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवती के हाथ मे कलावा बँधा हुआ है। युवती के शरीर पर सिर्फ अंतावस्त्र ही मौजूद थे, हो सकता है कि युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया हो। फोरेंसिक टीम प्रभारी इरशाद व आदेश कुमार ने मौके पर पंहुचकर शव से नमूने एकत्र किए।